Loading

महेश अग्रहरी-(ओबरा)

सोनभद्र। सूबे में एन डी ए प्रत्याशी की हलचल खत्म होने के बाद भाजपा अपना दल एस के समर्थको द्वारा जिला पंचायत पद हेतु अध्यक्ष पद के लिए राधिका पटेल ने नामांकन पर्चा भरा । बताते चले की दो दिन पहले से ही प्रत्याशी के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा नाम घोषित करने के बाद अपना दल एस और भाजपा समर्थकों द्वारा राधिका पटेल पत्नी अरुण पटेल क्षेत्र (सिरसिया ठकुराई ) का नामांकन करवाया गया। इस दौरान अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व सोराव विधायक जमुना प्रसाद सरोज , सांसद पकौड़ी लाल कोल, दुद्धी विधायक हरिराम चेरो,भाजपा विधायक भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, भाजपा जिलाधक्ष अजीत चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंजनी पटेल , जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी एवम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।