Loading

सोनभद्र कार्यालय

दुद्धी। अमवार बाजार में हुए 3 जुलाई को गोकशी मामले में घटना के 23 दिन बाद पुलिस ने शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि अमवार में हुए गोकशी मामले में 6 नामजद थे जिसमें तीन की गिरफ्तारी घटना के दिन हुई थी और एक ने न्यायालय के समक्ष समपर्ण किया था।शेष दो आरोपी जो काफी दिनों से फरार चल रहे गुड्डू उर्फ नसरुल्लाह पुत्र रमजान व राजू उर्फ वकालत पुत्र अलिफ निवासी अमवार को रविवार सुबह 8 बजे विनोद मोड़ से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के विरुद्ध गोवध अधिनियम 3/8 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।गिरफ्तारी टीम में अमवार चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार व उनके हमराही शामिल रहे।