सोनभद्र-: अमृत महोत्सव आयोजन
समिति का हुआ परिचयात्मक विमर्श

 सोनभद्र-: अमृत महोत्सव आयोजनसमिति का हुआ परिचयात्मक विमर्श

 319 total views

यह महोत्सव है आज़ादी के इतिहास का : प्रवेश जी

— विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र । ‘यह महोत्सव है आज़ादी के इतिहास का, नये संकल्पों के साथ का, आत्मनिर्भरता के आगाज़ का और भारत के विश्वगुरु बनने के अहसास का’। 75 साल हुए आज़ादी को, चलो आज फिर एकता दिखाते हैं, मिलकर 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं। जागें भारत का वन- गिरिजन, जागें ऋषि मुनि जागें किसान, जागें श्रमजीवी कर्म प्रवण जागे यौवन हो वर्द्धमान।
ये विचार रॉबर्ट्सगंज स्थित विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रथम तल के सुसज्जित व्यवस्थित सभागार में
अमृत महोत्सव आयोजन समिति के विद्वान सदस्यों ने परिचयात्मक विमर्श के दौरान शुक्रवार को व्यक्त किए । चर्चा में भागीदार रहे ........................

वरिष्ठ साहित्यकार पारसनाथ मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी और विजय शंकर
चतुर्वेदी, कवयित्री डॉ. रचना
तिवारी एवं इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी । विषय प्रवर्तन और परिचय कराने के दायित्व का
निर्वहन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह ब्रजेश सिंह ने किया। संघ के विभाग प्रचारक प्रवेश जी ने रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन 19 नवम्बर को अमृत महोत्सव के उदघाटन और पकिस्तान पर 1971 में विजय दिवस 16 दिसंबर को समापन
के बीच होने वाली तिरंगा यात्रा, सभा,भारतमाता के चित्र के पूजन, होर्डिंग, बैनर आदि के सम्बंध में रूपरेखा साझा किए ।
विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख मथुरा प्रसाद ने प्रेरक गण गीत, बैठक मंत्र और कल्याण मंत्र से सनातन संस्कृत की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका में छपका खण्ड के खण्ड संघ चालक भोलानाथ मिश्र थे तो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से प्रशिक्षण ले कर लौटे नगवां खण्ड
संघ चालक ओंकार नाथ द्विवेदी ने अपनी जानकारी साझा की । आभार प्रदर्शन जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल ने प्रभावी ढंग
से विषय रखते हुए किया ।
साक्षी थे

——————–
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजलि विक्रम सिंह, राजा शारदा महेश इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अर्थशास्त्री शिवधारी शरण राय, बाबू शीतला सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विमल जालान, डॉ आनन्द नारायण
रामबहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र शरण राय, गणेश अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य ।
संघ के पदाधिकारी
…………………….
सह जिला संघ चालक नंदलाल जी, सह जिला कार्यवाह पंकज पाण्डेय,
नगर व खण्ड प्रचारक योगेश जी, विस्तारक आयुष जी, , अधिवक्ता परिषद के नीरज सिंह एडवोकेट और
शशांक जी विद्यार्थी परिषद समेत अन्य बन्धु आयोजन के सहभागी बनें ।
इस आयोजन में बैठक स्थल व मंच की सज्जा, ध्वनि विस्तारक यंत्र व स्वल्पाहार की व्यवस्था महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उनके स्टाफ के लोगों ने मनोयोग से किया था । महाविद्यालय की मातृ शक्तियां सभागार में उपस्थित रहकर अमृत महोत्सव आयोजन समिति की कार्य योजना को हृदयंगम कर रही थीं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *