Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

  • 120 स्टेशनरी बुक, 110 कंबल बांट 200 लोगों को खिलाया खाना

सोनभद्र। ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है शाम होते ही राहगीर अलाव देखना शुरू कर देते हैं तो वहीं बैठना भी पसंद करते हैं इस ठंड में कई ऐसे स्थान भी है जहां अलाव तो दूर की बात है ओढ़ने तक कि व्यवस्था नहीं है ये लोग भगवान के भरोसे अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं।

कहा गया है न भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ऐसे लोगों की मदत करने भगवान के रूप में समाजीक कार्यकर्ता पहुंचते हैं। ऐसा ही जीता जागता उदाहरण सोनभद्र के सुकृत में देखने को मिला जहां अमेरिका से पधारे सुधीर अग्रवाल जी ने सुकृत के एक विद्यालय में 120 बच्चों को स्टेशनरी तथा सुकृत में बरम बाबा के स्थान पर 110 कंबल व तकरीबन 200 लोगों की खानें की व्यवस्था कराकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।

बता दूं कि सुधीर अग्रवाल जी अमेरिका में स्प्रिंकलिंग स्माइल संस्था के संस्थापक हैं और अमेरिका में रहकर असहायों के चेहरे खिलाने का कार्य करते हैं। बातों के दौरान बताया कि हमारे कुछ मित्र सोनभद्र में भी ऐसे ही परोपकार का कार्य कर रहे हैं तो क्यों न वहां भी जाकर उन सभी के साथ असहायों की मदत की जाय। इस पुनित कार्य में सुधीर अग्रवाल जी के साथ आयुषी चौधरी, राजकुमार यादव ग्राम प्रधान रामशंकर वर्मा हेमंत लोढ़ा अंजू यादव और राधे मोहन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।