Loading

ईश्वर जायसवाल/डाला

डाला । चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला सोन नदी पार करते वक्त तेज बहाव के चलते मंगलवार की सुबह सात बजे साठ वर्षीय बृद्ध डूब गया जिसकी तलास की जा रही है।बृद्ध के डूबने की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम पंचायत के अम्मा टोला से तीन दर्जन की संख्या मे ग्रामीण भोर मे जलावनी लकडी लेने नदी पार कन्हौरा गये थे जो वापस आते वक्त नदी मे डूब गये, श्यामा केवट पुत्र रामनिंरंजन की पत्नी रुकमनी ने बताया की नदी तट पहुँचें तो पानी बढ गया था मेरे पती मना करने के बाद भी बेटे के साथ नदी पार करने लगे और कुछ आगे बढने पर नदी मे डूबने लगे और अपने आप को डूबते देख बेटे को पीछे की दुसरी तरफ धकेल दिया और स्वंम तेज बहाव मे डूब गये, गावं के लोगो ने नाव के सहारे श्यामा की खोज बीन करने लगे परन्तु सायंकाल सात बजे तक पता नही चला।