Loading

सोनभद्र से चिरंजीवी दुबे की रिपोर्ट

मधुपुर(सोनभद्र )। देवी के नौ दिवसीय पर्व नवरात्र की जिले में धूम है अष्टमी के दिन देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। दर्शन-पूजन कर जन कल्याण की कामना की गई। मधुपुर बंतरा देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया। साथ ही कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा आदि समर्पित किया। इस दौरान लोक कल्याण की कामना की गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार गूंजते रहे। शारदीय नवरात्र में जगह-जगह स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में पूजनोत्सव की धूम है। अधिकांश प्रतिमाएं दशमी के दिन ही विसर्जित कर दी जाती हैं। पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं के पंडालों में पहुंचने का सिलसिला पूरे दिन व देर रात तक चलता रहा। महिला-पुरुष से लेकर बच्चों तक ने पंडालों में पहुंचकर आकर्षक ढंग से सजे पंडालों व प्रतिमाओं का अवलोकन हवन पूजन अर्चन की । मधुपुर ,बट बंतरा आदि क्षेत्रों में स्थापित पूजा पंडालो में उमड़ी भीड़ से पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा नवमी के दिन भंडारे के कार्यक्रम के साथ ही दशमी को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होगा साथ ही साथ मधुपुर में हो रहा रामलीला का कार्यक्रम कल बुधवार को जलेगा दशानन पुतला बनकर हुआ तैयार ।