सोनभद्र कार्यालय
● सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने किया धन्यवाद
सोनभद्र। जनपद के आदिवासी बाहुल्य दक्षिणांचल में आज भी गरीबी का यह आलम है कि असहाय वरिष्ठ नागरिकों को 2 जून की रोटी और सर ढकने के लिए छत उपलब्ध नहीं है। ऐसा ही जीवन जी रही म्योरपुर ब्लाक के एक ग्राम पंचायत की असहाय बुजुर्ग महिला वरिष्ठ नागरिक का पता जब सोर्ड एनजीओ की संचालिका एवं जिले की खाद्य संचालन समिति की सदस्य तथा जनपद की अनपरा निवासी जनप्रिय समाज सेविका रीना सिंह लगा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने उत्तरदायित्व का फौरी तौर पर निर्वहन करते हुए उक्त असहाय महिला के घर पहुंच उसे एक माह का राशन, पहनने के लिए 2 साड़ियां, छत ढकने के लिए त्रिपाल, तेल, साबुन, सर्फ एवं गृहस्ती की अन्य सामग्रियां देकर एक अनुकरणीय सामाजिक कार्य किया है। रीना सिंह के इस साहसिक और सहयोगात्मक कार्य संस्कृति की सराहना करते हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश द्विवेदी ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ऊर्जांचल के कई अन्य बुद्धिजीवियों ने भी उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।