Loading

अर्पित दुबे/सोनभद्र

केकराही सोनभद्र । आकाशीय विद्युत से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा हेतु आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन तीन दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान सोनभद्र प्रशिक्षण केंद्र स्थल कसया कला पर दिनांक 07 जनवरी से 09 जनवरी तक सरदार बल्ल्भाई पटेल आई टी आई कालेज पर जनपद स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 06 विभागों के अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त किए।

प्रशिक्षण मे स्वास्थ्य,शिक्षा,पुलिस,राजस्व,पंचायत,पशु चिकित्सा विभाग के कुल 30 अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग किए। उक्त प्रशिक्षण मे अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र,उप जिलाधिकारी विनय कुमार, डा अनिल कुमार सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी सोनभद्र,सुरेंद्र पाल,पवन कुमार जिला आपदा विशेषज्ञ, अग्नि शमन विभाग से करण कुमार एवं पशु मुख्य विकास अधिकारी ए के मिश्रा ,ए सी एम ओ सुमन कुमार,अमर सिंह,समृद्धि कुशवाहा, द्वारा आपदा के बचाव के विषय विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करते हुए किया।उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन दीन दयाल उपाध्याय राज्य विकास संस्थान लखनऊ एवं आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान सोनभद्र द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत मे आग्नतुको का स्वागत एवं अभिनंदन प्रबंध निदेशक डा प्रसन्न पटेल जे एस पी महाविद्यालय, इन्द्र प्रताप बिटीसी कॉलेज, पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जे एस पी डी फार्मा एवम सरदार वल्ल्भाई पटेल आई टी आई कालेज कसया कला के द्वारा किया गया।