रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)
● क्यों नही हो पा रही है जिम्मेदारों पर कार्यवाही
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय बाजार सहित आसपास के इलाके में वन भूमि पर कब्जा अभियान जोरों पर चल रहा है। हालाकिं लम्बे समय से कब्जा जमाये कुछ लोगों के पीछे के हिस्से में कुछ जगह टीन टप्पर उजाड़ कर वन महकमा यह संदेश देने में लगा हुआ है कि हमने तो अबैध अतिक्रमण हटा दिया है। जब कि पिछले एक महीने के अंदर लगभग दर्जनों स्थानों पर पहले झुग्गी झोपड़ी बनाई गई फिर उसके पीछे धीरे धीरे पक्का मकान तक का निर्माण कर दिया गया।
ऐसा नही है कि सब कुछ चोरी चोरी हुआ है इसमें बिभागीय कर्मियों की संलिप्तता बताई जा रही है। वर्तमान समय मे पुनर्वास मंदिर के सामने से स्वागत गेट तक सड़क के उत्तर पटरी पर जगह जगह बालू , इट , सीट, सीमेंट का अंबार देख ऐसा लग रहा है जैसे बाजार में जंगल की जमीन पर कब्जा अभियान की प्रतियोगिता चल रही है। लोग अब यह कहते नही तक रहे हैं कि वनभूमि में इस तरह का निर्माण कार्य कभी खुल कर नही हुआ जैसा अब हो रहा है। उधर पीड़ित पक्षकारों का कहना है कि जो लोग पैसा देकर बनाएं है उनका आलीशान भवन जंगल की जमीन में बनवा दिया गया जब कि जो गरीब हैं उनका उजाड़ा जा रहा है। दबी जुबान से लोगों का यह भी कहना है कि बाजार में उत्तर पटरी पर एक वर्ग विशेष के लोगों पर महकमा मेहरबान है जहां देखो खुदाई और निर्माण कार्य बेख़ौफ़ संचालित है। अंदरखाने से मिली जानकारी पर गौर करें तो अबैध कब्जा अभियान में एक दूसरे के पड़ोसी ही दुश्मन बने हुए हैं। जब किसी का आशियाना उजड़ता है तो वह बनाने वालों की शिकायत करता है जिसके कारण वन बिभाग उजाड़ने की करवाई कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष कुमार यादव और वन दारोगा मुकुंद लाल मिश्रा तथा बीट प्रभारी अगस्तमुनि तिवारी के नेतृत्व में वन बिभाग की टीम ने पहुँच कर बाजार, तथा मछली बाजार से दो जगह पीछे हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर मौके से सरिया, ईटा , लकड़ी , टीन सहित भवन निर्माण सामग्री को कब्जे में लेकर सीज करते हुए मामला दर्ज कर लोगो मे भय बनाने की कोशिश की। जानकारी लेने पर वन दारोगा द्वारा बताया गया कि यह करवाई वन रेंज अधिकारी मु० जहीर मिर्ज़ा के निर्देश पर की गई है। पर सवाल यह उठता है कि इन अधिकारी महोदय द्वारा कोई कार्यवाही उनके ऊपर क्यों नही करवाई जाती है जो खुले आम वन भूमि पर इमारते खड़ी कर रहे हैं ।।