Loading

अनपरा-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा दिये गयेे दिशा निर्देश पर मुस्लिम समुदाय के आगमी त्यौहार मुहर्रम को लेकर अनपरा कोतवाली क्षेत्र के रेनुसागर चौकी प्रभारी मुहम्मद अरशद ने अपने मय हमराहियों के साथ अनपरा मार्केट सहित मुस्लिम समुदाय के बीच हाइअलर्ट नजर आए,क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रेनुसागर पुलिस ने अनपरा के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया साथ ही अनपरा सिनेमा रोड स्थित नूरिया मोहल्ला में फ्लैग मार्च के दौरान मुहम्मद अरशद ने ताज़िया दारों से मिलकर उन्हें इमाम बाड़ा पर किसी भी दशा में ताज़िया न रखे जाने और शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मुस्लिम समुदाय को अलर्ट रहने की हिदायत दी साथ ही छोटी सी छोटी सूचना को गंभीरता से लेने की बात कही,बताया कि शासन से आए निर्देशों के बाद सोनभद्र पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी शुरू कर दी है शरारती तत्वों औऱ सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो मैसेजों पर निगरानी की जा रही है आगमी त्यौहार मुहर्रम तक शान्ति व्यवस्था को लेकर आसपास के क्षेत्रों में रेनुसागर पुलिस के जवानों द्वारा गस्त और फ्लैग मार्च जारी रहेगा।