सोनभद्र-: आजादी के 75वे अमृत महोत्सव का हुआ समापन

 सोनभद्र-: आजादी के 75वे अमृत महोत्सव का हुआ समापन

 491 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के अध्यक्ष/जनपद न्यायधीश माननीय रजत सिंह जैन व पूर्ण कालिक सचिव माननीय पंकज कुमार के आदेशानुसार पी0 एल0 वी0 मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चल रहे विधिक सेवा सप्ताह रथ यात्रा का समापन घोरावल ब्लाक के बालडीह ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आईकॉन सौरभकान्त पति तिवारी व ग्राम प्रतिनिधि कमलेश यादव की उपस्थिति में विधिक साक्षरता व जागरूकता के बारे में जागरूक कर माननीय सर्वोच्चन्यायल नई दिल्ली द्वारा हो रहे समापन समारोह का लाईव प्रसारण ग्रामीणों को सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री दीक्षित ने बताया कि गाँव के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को विधिक जानकारी प्रदान कर उसके समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए विभाग द्वारा निःशुल्क वकील कराकर सहयोग किया जाएगा उन्होंने जागरूकता चौपाल को सम्बोधित करते हुए बताया कि जानकारी के आभाव में लोग अपने हक अधिकारों के बारे में नही जान पाते हैं। भारत के संविधान में आपके जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन रोकने के लिए मौलिक अधिकार दिया गया है। पुलिस द्वारा यदि आपको किसी भी जाँच या मुकदमे के सिलसिले में बुलाया जाता है तो आपसे मानवीय व्यवहार होना चाहिए भयभीत होने की जरूरत नहीं है।किसी भी प्रकार के वैवाहिक विवाद के समाधान हेतु मात्र एक प्रार्थना पत्र ही ही काफी है।महिलाओं बच्चों गरीबो व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह प्रदान किया जाएगा। न्याय विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि न्याय सबको मिले इस लिए ग्रामीणों के बीच में चलकर स्वयं न्याय विभाग आ रहा है। इस मौके पर रोहित पाठक, गोविन्द, सुनील कुमार , अशोक, रामविलास, विशाल सिंह लक्ष्मण, लोलारक, अमरावती , निशा, अंकित कुमार समेत पचासों ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *