सोनभद्र-: आदित्य बिड़ला समूह के मूल्यों के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित की गई बाइक रैली

 सोनभद्र-: आदित्य बिड़ला समूह के मूल्यों के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित की गई बाइक रैली

 295 total views

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट/सोनभद्र। जनपद में 7 फरवरी को आदित्य बिड़ला समूह द्वारा स्थापित पाँँच वैल्यूज़ प्रतिबद्धता, निष्ठा, प्रबल इच्छा, एकरूपता एवं गति का अनुपालन समूह के सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर करते ही है साथ ही सामाजिक जीवन में भी इनका अनुसरण करने के कई लाभ है। समूह के विभिन्न कम्पनियों में समूह के मूल्यों के प्रति कर्मचारियों को और जागरुक करने के उद्देश्य से हर वर्ष फरवरी महीने को “वैल्यूज मंथ” के रूप में मनाया जाता है और पूरे माह के दौरान मूल्यों पर आधारित कई रोचक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ में हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा सिक्युरिटी विभाग के सहयोग से वैल्यूज़ बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में लगभग 80 कर्मचारियों ने बाइक पर सवार होकर बैनर-तख्तियों के साथ हिण्डाल्को आवासिय कालोनी का बड़े ही अनुशासित ढंग से चक्कर लगाते हुए कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को समूह मूल्यों के प्रति जागरुक करने के साथ ही उनके अनुपालन हेतु प्रोत्साहित किया।
इससे पूर्व हिण्डाल्को क्लस्टर के सीओओ एन. नागेश तथा क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर श्री नागेश ने कहा कि इस वर्ष हम अपने वैल्यूज के 17 वर्ष पूर्ण होने का सालगिरह मना रहे है और इस महीने के प्रत्येक दिन कई प्रतियोगताओं का आयोजन किया जा रहा है। सभी कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने समूह मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दे। अंत में श्री नागेश एवं श्री जसबीर सिंह ने रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक कर्मचारी को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार हिण्डाल्को रिडक्शन प्लांट में प्लांट हेड श्री जगन्नाथ नायक के निर्देशन में स्टाफ एवं कर्मचारियों ने वैल्यूज़ मार्च का आयोजन किया जिसमें रिडक्शन प्लांट के कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों के साथ स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ अनुशासित ढंग से पंक्तिबद्ध होकर अलग-अलग विभागों में जाकर अपने साथी कर्मचारियों में वैल्यूज़ के अनुपालन हेतु जोश भरने के साथ ही समूह के विभिन्न मूल्यों की सरल शब्दों में व्याख्या करके जानकारी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *