सोनभद्र-: आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में गर्व से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

 सोनभद्र-: आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में गर्व से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

 176 total views

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट। हिंडाल्काे इंडस्ट्रीज लि0 रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महाेत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले एबीपीएस स्कूल के तमाम छात्रों द्वारा हिंडाल्को कॉलोनी परिसर में निकाली गई तिरंगा यात्रा को देख कर हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। आज़ादी के पर्व के रंग में सराबोर एबीपीएस स्कूल समेत हिंडाल्को के अन्य स्कूलों के राष्ट्रीय प्रेरणा से ओतप्रोत कार्यक्रमों की गवाही आज प्रत्येक प्रत्यक्षदर्शियों की तालियों की गड़गड़ाहट दे रही थीं।

पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए एबीपीएस के वाणिज्य संकाय के पूर्व छात्र वैभव रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया व उनके द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वजाराेहण हुआ, तदुपरांत राष्ट्रगान का आयोजन व एन सी.सी. कैडेट द्वारा राष्ट्रध्वज काे सलामी दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा राष्ट्र भक्ति से सराबोर अनेकानेक पबीरंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर एबीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्य डेफनी अंगर ने बच्चों के मध्य राष्ट्र प्रेम का संदेश दिशया और देशभक्ति के नारे लगाए। उन्होंने बताया कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। समाज में मौजूद अनेक अराजक तत्व हमें जाति, धर्म,फंऔ प्रयास करेंगे लेकिन देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की डोर हमे सदैव बांधे रखेगी जिसे हमें किसी की कीमत पर कमजोर नही पड़ने देना है।

उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि राष्ट्र प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं है। वहीं कार्यक्रम की शुरआत करते हुए
वैभव रघुवंशी ने विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डैफनी अंगर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के कारण जिस विद्यालय में मैंने अध्ययन किया उस विद्यालय में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर ध्वजाराेहण का अवसर प्रदान किया। आज़ादी के इस अमृत महाेत्सव के इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अमर शहीदाें काे समर्पित प्रेरक देश भक्ति सामूहिक गीत


“लहर-लहर लहराए तिरंगा देखाे कितना प्यारा” व “वंदेमातरम्-वंदेमातरम् एक ही आवाज एक ही
अल्फाज” प्रस्तुत किए गए। इसी अवसर पर हिंडाल्को के सीओओ एन नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, विद्यालय की प्रबंधक वनिता वासनिक ने स्वतंत्रता
दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सर्वोच्च अंक प्राप्त
करने वाले विद्यार्थी एवं उपस्थित अभिभावक भी गौरवान्वित हुए। कार्यक्रम में
मंच संलाचन कक्षा 10वीं के विद्यार्थी शाश्वत त्रिपाठी व नदेरा फरज़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ व विद्यालय परिवार के
अन्य कर्मचारीगण व कक्षा एल0के0जी0 से बारहवीं तक के लगभग 1100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *