Loading

सोनभद्र कार्यालय

घोरावल(सोनभद्र)। स्थानीय तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष पद के लिए आदिनाथ मिश्रा व महासचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार पाठक निर्वाचित घोषित किए गए।बताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए वोटिंग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की गई।समिति के कुल 61 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित आदिनाथ मिश्रा को 33 वोट और राजबहादुर सिंह को 28 वोट मिले।वहीं महासचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार पाठक को 37 वोट और राजेश दुबे को 24 वोट मिले।इस प्रकार से अध्यक्ष पद के लिए आदिनाथ मिश्रा पांच मतों से विजई हुए और महासचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार पाठक निर्वाचित घोषित किया गए वे अपने प्रतिद्वंद्वी से तेरह मतों से विजई हुए।उपाध्यक्ष कनिष्ठ पद प्रथम के लिए सुनील कुमार चौबे,द्वितीय के लिए निसार अहमद,कोषाध्यक्ष पद पर ज्ञान प्रकाश चौबे,संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए संतोष कुमार तिवारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनाव अधिकारी संतोष पाठक अनंत प्रसाद मिश्रा,हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि चुनाव निर्धारित पूर्व तिथि के अनुसार सकुशल संपन्न हो गया है। आदिनाथ मिश्र दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, वहीं महासचिव पद पर राजेंद्र कुमार पाठक ने तीसरी बार निर्वाचित हुए। इस अवसर पर राम अनुज धर द्विवेदी,राज बहादुर सिंह,मदन गोपाल सिंह,आशुतोष पाठक,रामकिंकर पाठक,जय सिंह,इनामुल हक अंसारी,श्रीप्रकाश सिंह,संतोष मिश्रा,सौरभ त्रिपाठी,अरुण त्रिपाठी राजेश कुमार दूबे, राम कुमार पाठक,राज नारायण श्रीवास्तव सच्चिदानंद चौबे आदि रहे।