Loading

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद रामप्यारे पनिका की 22वीं पुण्यतिथि रविवार को कुंडाडीह में तुलसी राम पनिका के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि दुद्धी के पूर्व विधायक व मंत्री विजय सिंह गोड़ रहे। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि रामप्यारे पनिका जी आदिवासियों, शोषितों और वंचितो की आवाज थे। मैं उन्ही की प्रेणना से राजनीत में आया, राजनीतिक गुरु के रूप में पनिका जी ने मेरा जो मार्गदर्शक किया उसके लिए मैं एवं आदिवासी समाज सदैव आभारी रहेगा। दक्षिणांचल के विकास एवं सोनभद्र जनपद का निर्माण करा पनिका जी ने जो इतिहास रचा है, युगों युगों तक याद किया जाएगा। इस अपने संबोधन में कहा कि स्व.पन‌‌ जाएगा। पूर्व मंत्री व बसपा नेता सुभाष खरवार ने कहा कि स्व.पनिका जी सर्व समाज के नेता थे तथा मृदुभाषी सरल स्वभाव के ब्यक्ति क्षेत्र के विकास के लिए उनके कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा। वहीं ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने कहा कि स्व. पनिका जी के जीवन से हमे प्रेणना लेनी चाहिए तथा उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राधेश्याम पनिका एवं संचालन रमाशंकर यादव ने किया व कार्यक्रम का आयोजन भारतीय पनिका समाज उत्थान समिति सोनभद्र द्वारा किया गया। इस दौरान तुलसी राम पनिका,रधुबिर पनिका,लक्षमण धरिकार,शिव शंकर पनिका,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,अवनि कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।