म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनडीहा में स्थित बड़ादेव स्थल पर आदिवासी दिवस नौ अगस्त को मनाने को लेकर आज बुधवार को आदिवासी समाज आपस में किए राय मशवरा बैठक में कार्यक्रम के अध्यक्ष देवसाह उरेती की अध्यक्षता में राय मशवरा हुआ। कि इस बार भी आदिवासी दिवस को आदिवासी समुदाय के अस्थल बड़ादेव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आदिवासी समुदाय के रीति-रिवाजों भाषा, संस्कृती जल, जंगल, जमीन का संरक्षण करना है वही ब्लाक प्रमुख मान सिंह ने कहा कि हम आदिवासी समाज के लोग इस महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाएंगे जिससे आदिवासी समाज की पुरानी परंपराओं को जिंदा रखा जा सके ।बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैली, जुलूस निकालकर गाजे बाजे डीजे के साथ मनाने का सर्वसम्मति से राय मशवरा हुआ । इस दौरान एस यू अध्यक्ष जय मंगल सिंह उरेती, देव सिंह उरेती,मोतीलाल मरावी, रामकिशुन कशेरा, जवाहरलाल, महिपत सिंह बिगन सिंह मरकाम, पूर्व प्रधान दिनेश कुमार, महावीर पोया आदि लोग मौजूद रहे।