सोनभद्र-: आधे अधूरे कामों और झूठे विकास के दावों को जनता देख रही है: श्रीकांत त्रिपाठी

 सोनभद्र-: आधे अधूरे कामों और झूठे विकास के दावों को जनता देख रही है: श्रीकांत त्रिपाठी

 219 total views

● भाजपा की जन विश्वास यात्रा को पूननिमं नें बताया छद्म यात्रा

सोनभद्र। मिशन 2022 को फतह तथा जनता के विश्वास को एक बार फिर से जीतने की कवायद में लगी भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई ‘जन विश्वास यात्रा’ पर तंज कसते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी और गिरीश पाण्डेय ने यात्रा को छद्म यात्रा बता डाला। नेता द्वय ने बुधवार को कहा जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से वादे तो मंचों से लगातार हो रहे हैं और सौगातें भी मंचो से रेवड़ी की तरह बांटी जा रहीं, लेकिन धरातल पर आम जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है। नेता द्वय यही नहीं रुके नमामिगंगे, हर घर नल योजना का हवाला देते हुए कहा कि हजारों करोड़ की पेयजल योजना पिछले एक साल से गर्भ से बाहर नहीं आ सकी है। अभी पानी आपूर्ति करने के लिए टंकियों की बुनियाद खोदी जा रही है। कहा अति महत्वाकांक्षी योजना मेडिकल कॉलेज का भी यही सोनभद्र में हाल दिख रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सोनभद्र आगमन पर प्रदेश का मुखिया होने के नाते अभिवादन स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी लगातार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रहे हैं । लेकिन सरकारी फसल खरीद नीति में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा बढ़ते खाद, बीज, कीटनाशक दवा और डीजल के दामों के कारण किसानों को उत्पादन लागत मिलना मुश्किल होता जा रहा है । कहा इसके अलावा बेरोजगारी चरम पर होने से शिक्षित युवा अवसाद के शिकार होते जा रहे हैं। आगे यह भी कहा ऐसे में कैसी यह जन विश्वास यात्रा है, यह तो केवल छल छद्म यात्रा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *