सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
सोनभद्र । आज 8 फरवरी 2021 को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल जी को ओबरा नगर पंचायत के विस्तार हुए क्षेत्रों के विकास के लिए अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु व श्री अंजनी पटेल पूर्व जिला प्रभारी बलिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया श्री आनंद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने बताया कि ओबरा नगर पंचायत के विस्तार हुए क्षेत्रों की स्थितियां बहुत ही बदतर है जिसके लिए पूर्व में भी माननीय अनुप्रिया पटेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस जी को अवगत कराया गया था आज वर्तमान में ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी का कई क्षेत्र ओबरा नगर पंचायत में शामिल हुआ है उसकी स्थिति बहुत खराब है उसकी रोड उसकी नालियां बद से बदतर हैं जिसके लिए ओबरा नगर पंचायत के सभीलोगों को जो क्षेत्र शामिल हुए हैं उन्हें किसी भी तरह की पीड़ा ना हो इसलिए रोडो की और नालियों की फोटो के साथ विस्तृत चर्चा होने के बाद ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने आश्वासन दिया है कि जैसे ही बजट आएगा इन सभी जगहों पर काम लगेगा सोनभद्र से मुख्य रूप से जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, श्री रविंद्र यादव प्रदेश सचिव छात्र मंच और सभी लखनऊ के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।