Loading

म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत आज रविवार को ग्राम परनी में वन यात्रा एकल आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत कार्यक्र में सर्वप्रथम रेणुकूट अंचल के अध्यक्ष श्री अमरकेश सिंह व सहयोगियों के साथ मिलकर भारत माता व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प वंदनाअर्पित कर शुभारंभ किया गया।ग्राम प्रधान परनी के जगनारायण ने बताया कि यह बड़ा सौभाग्य है कि हमारे गांव में अकल आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत चल रहा बन यात्रा कार्यक्रम मैं कहा कि बहुत अच्छी बात है की जानकारी हमें आपको बहुत जरूरी है जैसे में साफ सफाई क्या ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होना चाहिए वहीं पूर्व अकल आरोग्य के अध्यक्ष राजा राम जी ने कहा कि हम सभी मनुष्यों को ज्यादातर स्वदेशी दवाइयां का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि प्रथम उपचार घर में ही बहुत सी ऐसी खाद्य पदार्थों के प्रति दवाइयां हैं जिसको हम पूर्ण रूप से नहीं जानते हैं इसको जानकारी करने एवं रखने योग्य है जिससे हमें स्वास्थ्य के प्रति अच्छा प्रभाव मिल सके वही अकल आफ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अमरकेश सिंह ने कहा कि हम अपने क्षेत्र के सवां, मैडों, मेझरी को अनियंत्रित जगह पर बेच देते हैंजिसका उपयोग हमारे बाप दादाओ ने किए हैं उसको हम छोड़ रहे हैं जिससे शुगर, एनीमिया, बीपी का मरीज हो जा रहे हैं हमें आकलन यह करना है कि वह हमारा स्वयं का पैदा किया हुआ अनाज अगर हम स्वयं उसको सही रूप में प्रयोग करें तो बीमारी से हमें निजात मिल सकती है। और उन्होंने कहा कि खून की कमी को दूर करने के लिए हमें चना और गुड़ का प्रयोग ज्यादातर करना चाहिए इससे खून की कमी दूर हो सकती है वहीं उन्होंने कहा कि मनुष्य को आज के समय में स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। वही एकल आरोग्य फाऊडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमर के सिंह उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ राजाराम , विनोद जी, लालजीत, सुशील कुमार, राम लखन, एकल आरोग्य के कार्य सेविका एवं बच्चे तथा अभिभावक व ग्रामीण लोग मौजूद रहें।