ईश्वर जायसवाल-(डाला)
डाला । जय ज्योति इंटर कॉलेज मे यूपी बोर्ड का परिणाम 96 प्रतिशत होने से बिद्यालय के बच्चों ने स्कुली शिक्षकों द्वारा कडी मेहनत का प्रतिफल बताया। परिणाम शत प्रतिशत आने से बिद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार पाण्डेय ने प्रसन्नता जाहिर कर बच्चों को शुभकामनाएं दीं । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय डाला इंटर कालेज के बोर्ड परीक्षा में जय ज्योति इंटर कॉलेज कुल 232 छात्र छात्राओं शामिल हुए। हाईस्कूल में 121 बच्चों ने भाग लिया जिसमे 91 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 25 छात्र छात्राएं द्वितीय और 5 छात्र छात्राएं अनुत्तीर्ण रहे। इंटर में 111 छात्र छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें 55 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी, 51 छात्र छात्राएं द्वितीय, 01 छात्र तृतीय और चार छात्र अनुत्तीर्ण हुए।वही दुसरी तरफ यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित होते उत्तीर्ण छात्रो के घरो मे मिठाईयां बटने लगी, बच्चों के चेहरों मुस्कान से चहक उठे। जिसका एक उदाहरण है जय ज्योति इंटर कॉलेज डाला साइंस ग्रुप इंटर मिडियट का एक छात्र प्रथम जायसवाल है जो बिद्यालय के टाप फाइव मे 78.8 प्रतिशत अंक पाकर बिद्यालय मे इंटर वर्ग में प्रथम रहा द्वितीय हरजीत सिंह 78.4 प्रतिशत, प्रभा 78 प्रतिशत, अमोध 77.2 प्रतिशत, निकिता 74.8 प्रतिशत और हाईस्कूल में अफजल 84.83 प्रतिशत, तौसीफ 84.66 प्रतिशत, खुशबु 84.16 प्रतिशत, आशुतोष 83.83 प्रतिशत, अमन 82.50 प्रतिशत अंक पाकर सभी बच्चों ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया। बिद्यालय के बेहतर रिजल्ट पाकर विद्यालय प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।