Loading

अर्पित दुबे (केकराही) करमा

सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र स्थित केकराही बाजार में इंडियन बैंक के सामने दो बाइक आमने सामने टकरा गई। जिसमें 27 वर्षीय सत्य प्रकाश पाठक पुत्र गंगेश्वर पाठक निवासी पेटराही को गंभीर चोट लगने से अचेत हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।