Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय


रेणुकूट(सोनभद्र)। इनरव्हील क्लब रेणुकूट डिस्ट्रिक्ट 312
प्रोजेक्ट कम्युनिटी सर्विस, ह्यूमनिटी सर्विस, अंडर चेयरमैन विजिट के कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब रेणुकूट के सदस्यों ने दुद्धी के पास गांव में कंबल वितरण प्रोग्राम में गांव में रहने वाले गरीब बुजुर्ग लोगों को 50 कंबल बांटे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हनी सोमानी अध्यक्ष विनीता बंसल, उपाध्यक्ष गुरमीत कौर ,सेक्रेटरी छाया मालवीय ,आईएसओ प्रीति चौरसिया के साथ अनीता वर्मा ,उदिता बनर्जी ,संध्या सिंह,मौजूद रही।