Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय/7007307485


रेणुकूट(सोनभद्र)। आज इनरव्हील क्लब रेणुकूट में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नुसरत राशिद जी का ऑफिशियल विजिट जूम पर संपन्न हुआ। रेणुकूट क्लब ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के साथ दो प्रोजेक्ट किए। जिसमें 50 कंबल गरीबों में बाटा गया, साथ ही 50 स्वेटर गरीब बच्चों में वितरित किए गए। मीटिंग क्योंकि जूम पर थी, इसलिए यह प्रोजेक्ट हमने बैनर के साथ पहले कर लिए थे, जिन का अनावरण नुसरत जी द्वारा कराया गया । अध्यक्ष विनीता बंसल ने मंडला अध्यक्ष का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष हनी सोमानी ने जीवन परिचय पेश किया ।सेक्रेटरी छाया मालवीय ने साल भर के किए गए कार्यों का ब्यौरा नुसरत जी के सामने पढ़ कर सुनाया। वाइस प्रेसिडेंट गुरमीत कौर ने सभी को धन्यवाद दिया और सभा का समापन किया।