रामप्रवेश/बीजपुर
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार ईद के मद्देनजर गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एस पी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के दोनों संप्रदाय के संभ्रांत जनों ने भाग लिया । बैठक में उपस्थित लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने कहा कि ईद का त्योहार सौहार्द पूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकर की आवाज को धीमा रखने की भी अपील किया। आगे उन्होंने आए हुए धर्म गुरुओं व संभ्रांत जनों से संभावित समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उप निरीक्षक राधेश्याम मौर्या, ग्राम प्रधान डोड़हर के पी पाल, पूर्व ग्राम प्रधान भागीरथी, हाजी उस्मान खान, कलाम खान, अनवर अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।