सोनभद्र-: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवदंपती को भेजा शुभकामना संदेश, घर में खुशी

 सोनभद्र-: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवदंपती को भेजा शुभकामना संदेश, घर में खुशी

 676 total views

एस.के.दुबे करमा ककराही,

● लाल बहादुर सिंह ने अभिभावक मान कर दिया था बिटिया के शादी का न्योता

सोनभद्र। स्थानिय जिले मे कठपुरवा ककराही के रहने वाले लाल बहादुर सिंह शादी का निमंत्रण पत्र मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ व स्वामी प्रसाद मौर्य जी को को भेजा था। ज्योति मौर्या के पिता रामआज्ञा सिंह (बाबा पान भंडार हिन्दुआरी मोड) पर फेमस दुकान है । पूरा परिवार पीएम को भावक मानता है। पीएम का संदेश पाकर परिवार के लोग बहुत खुश हैं। उत्‍तर प्रदेश में सोनभद्र निवासी ज्योति मौर्या का परिवार उस समय खुशी से झूम उठा जब उन्‍हें और पति (प्रदीप मौर्या) को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ। ज्योति मौर्या के बड़े पिता लाल बहादुर सिह ने अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को भेजा था। ज्योति की शादी गत 11 जून 2021 को थी। मुख्यमंत्री का यह पत्र आज के दिन पहले 25 जून को घरवालों को मिला।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेजा शुभकामना संदेश। बता दें कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र कठपुरवा ककराही सोनभद्र निवासी ज्योति मौर्या के पिता पान की दुकान चलाते है । चुकी है। ज्योति मौर्या के बड़े पिता लाल बहादुर सिंह भी पान की दुकान चलाते हैं। भाई विकास कुमार मौर्या कठपुरवा बिजल पावर हाउस के समीप मेन रोड पर सोनभद्र में आधार संशोधन केन्द्र व एच.डी.एफ.सी बैंक की बीसी चलाता है। पिता के साथ ही ज्योति मौर्या का पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना अभिभावक मानता है। ऐसे में ज्योति मौर्या के पिता ने गार्जियन मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को भी निमंत्रण पत्र भेजा था। हालांकि उन्हें प्रधानमंत्री से आशीर्वाद का पत्र प्राप्त होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब मुख्य मंत्री का पत्र पाकर पूरा परिवार खुश है।मुख्य मंत्री का संदेश पाकर परिवार निहाल परिवार में रामआज्ञा सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विकास कुमार मौर्या, विष्णु कांत मौर्य, विशाल कुमार मौर्य, विवेक कुमार मौर्य ,प्रहलाद कुमार मौर्य ,सोनू
उनका पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण के बदले मुख्यमंत्री का पत्र पाकर दोनों ही परिवार काफी खुश हैं। लाल बहादुर सिंह ने बताया कि कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत ही वर-वधू का विवाह संपन्न हुआ है और शादी में सीमित संख्या में ही मेहमान शामिल हुए।मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ व स्वामी प्रसाद मौर्य जी को पूरे परिवार की तरफ से कोटी कोटी प्रणाम।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *