Loading

एस.के.दुबे (करमा) ककराही

सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के केकराही में सदर उपजिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के० एस पांडेय सदर उपजिलाधिकारी सदर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण में वार्डस,औषधि कक्ष,डिलेवरी कक्ष,स्टाप कक्ष, के साथ मेडिसिन पुस्तक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट सुधीर से पूछा कि दवा का बितरण प्रतिदिन के क्यों नहीं है, जबाब में फार्मासिस्ट ने कहा शर सप्ताह भर का एक दिन चढ़ा दिये हैं।इस पर श्री पांडेय ने कहा रोजाना रजिस्टर मेंटेनेंस करो। कितने मरीजों को दवा दी गई,कितनी दवा शेष है, कौन सी दवा उपलब्ध नहीं है।ऐसे में पता चलता रहेगा कि कौन दवा नहीं।समय से दवा उपलब्ध हो सकता।कुछ कागज पर नोट भी किये,वह कागज अपने अर्दली को दे दिये।फिर प्रभारी निरीक्षक एम ओ आई सी आर कुवँर से कहे कि आज तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेला लगा होगा।चाहिए देखते हैं।श्री पाण्डे मेले में आकर बैठ गए फिर डॉ0 अवधेश सिंह सेकेंड एम ओ से अपना ब्लड प्रेशर नपवाने लगे।ब्लड प्रेशर 150 था।डॉ0 ने कहा शर थोड़ा ज्यादा है।इसपर उपजिलाधिकारी श्री पाण्डे ने बताया कि ऐसे कैसे हो सकता।नार्मरल 90 होना चाहिये।फिर दूसरी मसीन नापने की आयी,उसमे 130 बताया।श्री पाण्डे ने कहा कि यह कैसा है दो मसीन दो नाप बतारही हैं।

डॉ0 राकेश मौर्या आयुष चिकित्सक ने बताया कि शर इनर के वजह से भी ऐसा होता है।इस श्री पांडेय ने कहा कि ऐसा नहीं है।फिर हाल।यह कहते हुए चले गए।फिर प्रभारी निरीक्षक आर कुँवर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन गत वर्ष फरवरी में हुआ था।परंतु कोरोना के वजह से इस वर्ष जनवरी में ही हो रहा है।यह मेला हर रविवार को लगेगा।इसमें हर तरह के रोग का इलाज संबंधित डॉ0 करेगें।टीबी,काली खांसी,बुखार,चर्मरोग, कुष्ट रोग आदि का इलाज किया जायेगा। टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ0 कुवँर ने बताया टीबी के लक्षण हो सकते हैं बलगम में खून आना शाम को बुखार आना, भूख न लगना,टीबी की पुष्टि सरकारी अस्पताल में मुक्त होता है।इसके मुख्य कारण किटाडू हैं।इससे घबरा नहीं है।पुष्टि हो जाने पर पूरा इलाज मुक्त हो जाता है।यह छीकने खाँसने से फैलता है।इस अवसर पर डा0 आर कुँवर,डॉ0 अवधेश सिंह, डा0 राकेश मौर्या, राहुल सिंह एल टी,आई डा0मनोज कुमार यादव, शिखा श्रीवास्तव बी पी एम सतीष चन्द बर्मा एन एम ए सुधीर सिंह फार्मासिस्ट ,राकेश सिंह फार्मासिस्ट थे।