Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी रेणुकूट थाना पिपरी में नियुक्त उप निरीक्षक उमाशंकर यादव को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया विगत दिनों दिनांक 9 अगस्त 2023 को उप निरीक्षक उमाशंकर यादव द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अंतर राज्य शातिर अपराधी जोगेंद्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश चंद निवासी चेरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया हुआ पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया था जो उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से चोरी किया गया था इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।