सोनभद्र-: एक युद्ध नशे के बिरूद्ध, कार्यक्रम का एस०पी० सोनभद्र ने रेणुकूट में किया शुभारंभ

 सोनभद्र-: एक युद्ध नशे के बिरूद्ध, कार्यक्रम का एस०पी० सोनभद्र ने रेणुकूट में किया शुभारंभ

 167 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट एवं अभय ह्युमन वेलफेयर सोसाइटी के संयु्क्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मिशन संकल्प एक युद्ध नशे के विरुद्ध का शुभारम्भ एसपी सोनभद्र द्वारा किया गया। डॉ० यशवीर सिंह (पुलिस अधीक्षक) द्वारा रामलीला मैदान, रेनुकूट में हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट एवं अभय ह्युमन वेलफेयर सोसाईटी के संयु्क्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मिशन संकल्प एक युद्ध नशे के विरुद्ध का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी द्वारा नशे के विरुद्ध हरी झण्डी दिखाकर बाइक, साइकिल एवं पैदल रैली निकाली गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की गयी कि अपने आपको और आपके परिवार को नशाखोरी से दुर रखे। नशीले पदार्थों का दुरुपयोग से समाज को खोखला बन रहा है। जो नशे के कारोबार में संलिप्त है या वह नशे की चीजें जैसे गांजा, अफीम, ड्रग्स, भांग इत्यादि को बेच रहा है उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा तथा नशा के कारोबारी एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इसके अतिरिक्त नशा के कारण अपराध एवं छेड़खानी इत्यादि घटानाये बढ़ रहे है इसके विरुद्ध हम लोगो को मिलकर लगाम लगाने की आवश्यकता है साथ ही साथ जो लोग नशा कर रहे है उनका काउंसलिंग करते हुए उनका व उनके परिवार एवं समाज को इस दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से समाज को बचाये जाने हेतु उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, हिण्डालको के सी०ओ०ओ० एन० नागेश, कलस्टर एच०आर० जसबीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पिपरी सहित अन्य सभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *