सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। 38 वां एनसीएल स्थापना दिवस पर सिंगरौली स्टेडियम में एनसीएल द्वारा अनपरा के अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा को एनसीएल सिंगरौली के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक भोला सिंह के करकमलों द्वारा दिया गया । इसके अलावा रॉबर्ट्सगंज से रामबाबू को राष्ट्रीय खेल में राष्ट्रीय स्तर पर 35 किमी का रिकॉर्ड बनाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया । एनसीएल के 38 वें स्थापना दिवस पर सोनभद्र/सिंगरौली मिलाकर सोनभद्र से 2 खिलाड़ियों जिसमें 1 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनपरा और 1 राष्ट्रीय खिलाड़ी रॉबर्ट्सगंज से शामिल है उन्हें सम्मानित किय, जनपद से 2 खिलाड़ियों के सम्मानित करने से जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है । इस मौके पर
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ( सीएमडी ) भोला सिंह, पूर्व सीएमडी बी.के.सिंह, एवं सुश्री शांति लता साहू ” पूर्व कोल प्रभारी ( बीएमएस ) डॉ.बी.के.राय, महाप्रबंधक (कार्मिक) एस.एस.हसन, उपप्रबंधक (कार्मिक),कौशल कुमार, रामाशंकर प्रसाद, इंदूबाला आदि उपस्थित रहे ।