Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

दुद्धी/सोनभद्र। पोस्ट मैन द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी सोनभद्र के मिली भगत से रजिस्ट्रीय संख्या- 76349738 वापस करने के सन्दर्भ में लेखाधिकारी कार्यालय पोस्ट मास्टर जनपद इलाहाबाद परिक्षेत्र-211001 एवं अधीक्षक डाकघर मिर्जापुर मंडल जनपद-मिर्जापुर व डाक निरीक्षक राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र को पत्र लिख कर दिनांक 11.06.2021 को रजिस्ट्रीय डाक द्वारा शिकायत भेजा गया है।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता विवेक कुमार पाण्डेय मो0- 9721349605 वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता कार्यालय- यूनियन बैंक के ऊपर राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र पिन- 231216 के द्वारा सेवा में, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी जनपद-सोनभद्र को फ्रे0 डाकघर लोढ़ी राबर्ट्सगंज-सोनभद्र एफ ओ0 न0 231216-01 से रजिस्ट्रीय डाक संख्या- 76349738 को भेजा गया था। जिसको श्रीमान जी आप के डाक विभाग और खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी जनपद- सोनभद्र के मिली भगत से मुझ शिकायतकर्ता को दिनांकः- 10.06.2021 को रजिस्ट्रीय डाक संख्या- 76349738 वापस कर दिया गया। जिसके ऊपर लिखा गया है कि (कार्यालय बन्द वितरण नही हो सका वापस 8-6-21) लिख कर वापस कर दिया गया। श्रीमान् जी शिकायतकर्ता जो रजिस्ट्रीय सेवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी जनपद-सोनभद्र को किया था वह एक उत्तर प्रदेश सरकार का अंक है। श्रीमान् जी को अवगत कराना है कि सरकारी कार्यालय कोई भी 04 जून 2021 से बन्द नहीं है उसके बाद भी आप के डाक विभाग द्वारा शिकायतकर्ता का रजिस्ट्रीय डाक संख्या- 76349738 वापस कर दिया गया। शिकायतकर्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने उक्त रजिस्ट्रीय डाक संख्या- 76349738 का निष्पक्ष जांच करा कर उक्त पोस्ट मैन के ऊपर उचित कार्यवाही करने कि मांग कि है। जिनके द्वारा निराधार तथ्य होने के बावजूद भी मुझ शिकायतकर्ता का रजिस्ट्रीय वापस किया गया।