सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य मिश्रा ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर जिलमें टॉप किया है। हर बार की तरह इस बार भी आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 111 बच्चों में से 55 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं। शुरू से आदित्य मिश्रा की प्रेरणा रहे उनके पिता श्री विमल कुमार मिश्रा हिण्डाल्को पैंकिंग विभाग में कार्यरत हैं। बातचीत में आदित्य मिश्रा बताते हैं कि वह दिन भर में 5-6 घंटे की पढ़ाई करते थे। साथ ही आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी उनका पूरा फोकस रहा है। आदित्य का सपना आईआटी से कम्प्यूटर साइंस में बी-टेक करना है। इसके लिए उन्होंने जेईई-मेंस का हाल ही में एग्जाम भी दिया जिसमें उन्हें 99.67 पर्सेंटाइल हालिस हुए हैं। आदित्य का कहना है कि पढ़ाई के लिए उनके माता- पिता ने बचपन से ही उन्हें प्रेरित किया है और विद्यालय की प्रधानाचार्या डेफनी अंगर और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शक से आज वह यह मुकाम हासिल करने में सफल हुए हैं। आदित्य की माता जी गृहणी है और उनके घर में उनकी बड़ी बहन हैं जो मेडिकल एग्जाम्स की तैयारी कर रही हैं। आदित्य का कहना है कि लॉकडाउन का उन्होंने भरपूर लाभ लिया और घर पर रहकर ही ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से दिन-रात मेहनत की। आदित्य बताते हैं कि पढ़ाई के साथ ही वह मन व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए घर पर ही योगाभ्यास करते हैं।