सोनभद्र-: एल आई सी रेणुकूट अभिकर्ताओं ने दिया धरना

 सोनभद्र-: एल आई सी रेणुकूट अभिकर्ताओं ने दिया धरना

 118 total views

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों के संबंध में 1 दिन का विश्राम दिवस और धरना का कार्यक्रम आयोजित किया। अभिकर्ताओं के संगठन लियाफी 1964 के आवाहन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । धरना स्थल पर शाखाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि हम आज प्रबन्धन के तानाशाही एवं मानमानी पूर्ण रवैय के खिलाफ शाखा के विभिन्न कार्यी में पूर्ण रुप से असहयोग कर रहे है ।मिडिया प्रभारी मस्तराम मिश्र ने कहा कि सरकार एवं प्रबंधन को हमारी माँगे जो ग्राहको एवं अभिकर्ताओं के हित में है सुनना ही पड़ेगा। उन्होने कहा कि हमारी प्रमुख माँगो में ग्राहको से जी एस टी वसूली बन्द हो,लेट फीस पर लगने वाली जी एस टी खत्म हो,ग्राहको से ऋण पर कम ब्याज वसूला जाये, बीमा धारको को कुशल सेवायें प्रदान की जाये ,अभिकर्ताओ का बोनस एवं ग्रेज्यूटी बढाई जाये,नान क्लब मेम्बर को मेडीक्लेम उपलब्ध कराया जाये। इस अवसर पर नित्यानंद मिश्रा, एस एन तिवारी, प्रदीप मल्ला, विजय प्रसाद, अजय झा,विजयलक्ष्मी सिंह,सुरेश गुप्ता, मिलन राय,बृजेश सिंह, रोहन समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *