Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

सोनभद्र। शनिवार 09/01/21 को बीआरसी स्थित इंग्लिश मॉडल स्कूल दुद्धी में एसएमसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के विकास,बच्चों की शिक्षा नवीन सदस्यों के गठन आदि विषय में परिचर्चा की गई।केआरपी शैलेश मोहन ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के सफल संचालन हेतु एसएमसी का कार्य अति महत्वपूर्ण है।साथ ही हर सदस्य का यह नैतिक कर्तव्य भी है कि समय समय पर विद्यालय का भौतिक परिवेश व कक्षा संचालन आदि कार्यों की भी समीक्षा करते रहें।एसएमसी गठन में सरफराज अहमद को अध्यक्ष व ज्योति को उपाध्यक्ष पद एवं प्रधानाध्यापक शकील अहमद को सचिव पद पर चुना गया।इसके अलावा सदस्यों में नीलम द्विवेदी, अनिल मौर्य, प्रमिला,तेजबाली, दीपक,मनदीप,महेश,कुसुम,मीना, प्रमिला, राधिका आदि चुने गए।इस अवसर पर शिक्षक ओम प्रकाश,रेनू कन्नौजिया,जितेन्द्र चौबे,तत्सत तिवारी, अंजलि साहू,विभा,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।अंत में प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने बैठक के समापन की घोषणा की।