सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास बृहस्पतिवार की देर रात्रि तकरीबन एक दर्जन लोगों द्वारा एक युवक पर गंभीर रूप से हमला कर दिया गया स्थानीय लोगों की माने तो इस दौरान कई युवक बाइक पर सवार होकर आए थे जिनके चेहरे ढके हुए थे आते ही युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा घायल को ओबरा परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया किंतु गंभीर चोटों के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है हमलावरों को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिला वही बेखौफ बदमाशों के हुए हमले से कई सवाल खड़े हो गए हैं।