अजीत कुमार/ओबरा
सोनभद्र। ओबरा सोनभद्र रेणुका नदी के पावन तट पर होने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियों के बाबत शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने छठ घाट का बारीकी से निरीक्षण किया। और तैयारियों को लेकर मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी से महापर्व छठ पूजा के तैयारियां के बारे में जानकारी ली। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साफ-सफाई को लेकर बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों को लगाया गया है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने कहा कि साफ सफाई के निरीक्षण को लेकर नगर पंचायत कर्मियों को भी तैनात किया गया है ताकि घाट पर गंदगी न दिखे ।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर लगातार छठ घाट का निरीक्षण भी किया जा रहा है जिसमें कई आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं।