Loading

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। आज दिनांक 24/09/2021 दिन शुक्रवार को ओम प्रकाश पांडेय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ओम प्रकाश पांडेय कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज में केंद्रीय तांत्रिक तंत्र एवं प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सी एम एस ई डी द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के माध्यम से विभिन्न रोगों एवं तांत्रिक तंत्र के कार्यो को चित्र, मॉडल एवं स्वचालित मॉडलों के माध्यम से समझाया गया। तथा प्रथम वर्ष के सी एम एस ई डी, डी एम एल टी, नर्सिंग तथा अन्य विभागों के भी छात्रों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स एवं उपचार हेतु आवश्यक सामग्री आदि की प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें केंद्रीय तांत्रिक तंत्र में प्रथम पूजा जायसवाल द्वितीय शुभम तथा तृतीय ज्योति केशरी स्थान प्राप्त किया तथा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया।

उपरोक्त कार्यकक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 सर्वजीत सिंह ( एम डी, मेडिकल परक़्क्टिशनर) डॉ0 जयेश मौर्य ( डायरेक्टर मेडीसकैन, जनरल फिजिशियन ), डॉ0 आर डी चतुर्वेदी ( डायरेक्टर प्रभव सर्जिकल हॉस्पिटल ) उपस्थित रहे सभी छात्रों से प्रश्नोतर भी किये और छात्रों द्वारा प्रभित करने वाले जवाब भी दिए गये। जिन्होंने आज की प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा जो प्रस्तुति की गयी उसकी बहुत सराहना करते हुए कहा कि डिप्लोमा के स्तर पे इस प्रकार की प्रदर्शनी समाज मे चिकित्सा के प्रति बढ़ते हुए जकरुकता का ज्वलंत उदाहरण है जो विरल ही विद्यालयों में देखने को मिलता है। इस अवसर पर डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश पांडेय जी ने समाज को स्वास्थ्य समाज शिक्षित समाज एवं समृद्ध समाज की संकल्पना को दोहराया तथा प्रधानाचार्य श्री आर के द्विवेदी जी ने आगंतुको का स्वागत एवं अंत मे छात्रों को बधाई तथा धन्यवाद ज्ञापित किया सभी छात्रों को और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी पांडेय प्रबंधक सिद्धार्थ पांडेय, नेहा, विशाल, अन्नू मौर्य, पंकज द्विवेदी, अनिता द्विवेदी, प्रीति उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ़ व छात्र छात्राये उपस्थित रहे।