Loading

● इंडियन बैंक ककराही मे कोरोना की जमकर उड़ाई गयी धज्जियां

● 72 घंटे के लिए बंद भी नहीं की गई शाखा

अर्पित दुबे करमा ककराही

सोनभद्र। गुरुवार को जनपद में प्रकाशित करोना रिपोर्ट में इंडियन बैंक ककराही के चीफ मैनेजर राजीव रंजन करोना संक्रमण की पुष्टि हुई बावजूद इसके न तो शाखा को बंद ही किया गया और ना ही किसी प्रकार पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई शाखा के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा सैनिटाइजर लोगों को हाथ में दिया गया हो शाखा में आए हुए लोगों का तापमान भी नहीं चेक किया जा रहा है। कोई भी काउंटर ऐसा नहीं है जो खाली हो जिसपे भीड़ न हो इधर शादी विवाह के लगन को लेकर भी लोगो की पैसा निकासी को लेकर लंबी कतार लग रही हैं। छेत्र मे एकल इंडियन बैंक के शाखा होने के कारण यहां भीड़ लगना लाजमी है करोना । यूं कहें की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ना तो जनता मानने के लिए तैयार है और ना ही बैंक कर्मचारी गाइडलाइन को भी यहां दरकिनार कर ताक पर रख दिया गया है बताते चलें कि नियम यह है यदि किसी परिसर का कोई कर्मचारी या अधिकारी पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो 72 घंटे के लिए शाखा को सील कर दिया जाता है और साथ ही पूरे परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव कर शाखा को सुरक्षित किया जाता है लेकिन यहां इस प्रकार का ऐसा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जिस वजह से लोग कोरोना निमंत्रण दे रहे हैं ऐसी स्थिति में क्या किया जाए क्या न किया जाए यह सोचना और समझ पाना असंभव है।वही कई बैंकों को लगा है जमावड़ा कहि कहि बैंक में तो मैनेजर ही नही लगा रहा है मास्क बोल रहे है कि कहा हैं कोरोना ना तो कोई प्रसासन बैंक का हाल चाल लेने आया कि जिस बैंक में पॉजीटिव मरीज मीले हैं ना तो स्वास्थ विभाग की टीम आई ना तो प्रसासन ऐसे ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।