Loading

अर्पित दुबे कर्मा (ककराही)

सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के ककराही क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आज कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ जोरदार उद्घाटन। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सी.बी.सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष कर्मा सुधीर सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही के फार्मासिस्ट महादेव सुधीर सिंह उपस्थित रहे साथ में अरविंद विश्वकर्मा, संजीव पटेल तथा क्रिकेट क्लब के तमाम सदस्य गण उद्घाटन मैच 11 ब्रदर्स बनाम केकराही के बीच खेला जा रहा है।