Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

सोनभद्र। 18 अप्रैल 2023 डिस्ट्रिट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक अधिवक्ता भवन कक्ष संख्या 1 में 11बजे दिन पूर्व उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में वकीलों की बैठने की व्यवस्था, सफाई, पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने पर विचार विमर्श किया गया ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल प्रसाद सिंह ऐडवोकेट ने कहा कचहरी परिसर में बढ़ती अधिवक्ताओं की संख्या की अपेक्षा बैठने की जगह ही कम है। कचहरी परिसर में गंदगी का अंबार लगा मिला। कचहरी परिसर स्थित सभी शौचालयों में गंदगी एवं पानी का अभाव होने की वजह से अधिवक्ताओं एवं वादकारियो को कठिनाई का सामना करना पड़ता है ! इसमें भी खासकर महिला अधिवक्ता एवं महिला वादकारियों को, जिसे अभिलंब ठीक किया जाना चाहिए ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि वकीलों के तख्त के नीचे कूड़ा पड़ा हुआ है। दीवारें गुटखा की पीक से लाल हो चुुकी हैं। कचहरी परिसर में सबसे बड़ी समस्या पानी की है कचहरी परिसर में बने पांच सार्वजनिक शौचालय में सफाई व्यवस्था चौपट है। सफाई कर्मी हमेशा नदारद रहते हैं जिससे लगता है कि कोई सफाई कर्मी है ही नहीं, समस्त शौचालय शौचालयों को अभिलंब स्वचालित मशीन से सफाई प्रतिदिन दो बार सफाई किया जाना तथा पानी की टंकी को भरा जाना आवश्यक है! इसके लिए एक कर्मचारी की नियुक्त किया जाना जाय !वरिष्ठ अधिवक्ता कामता प्रसाद यादव एवं टीटू प्रसाद गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कचहरी परिसर में एक वॉशरूम नहीं बना है। कचहरी में आने वाली महिला वकीलों और वादकारियों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है। एडवोकेट अनुराधा ने महिलाओं के लिए स्टाफ रूम बनाए जाने की मांग की। सुरेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एड, संदीप जायसवाल,नवीन कुमार पांडेय एड, कामता प्रसाद यादव एड, शाहनवाज आलम एड, फूल सिंह एड, संतोष चतुर्वेदी आदि लोग चर्चा में मौजूद रहे!