Loading

म्योरपुर /राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर मुर्धवा मार्ग पर कठबनवा के समीप बाइक सवार युवक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कठबनवा के समीप एक बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घायल मृतक को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक डॉक्टर राजन सिंह पटेल ने प्रारंभिक जांच के बाद युवक को मृत्यु घोषित कर दिया अस्पताल में जाकर परिजनों ने मृतक की पहचान श्याम बिहारी उम्र 25 वर्ष पुत्र मोतीलाल निवासी करहिया के रूप में पहचान हुई। बताया गया कि मृतक रक्षाबंधन पर्व पर अपने ससुराल गया हुआ था वहीं बाईक से वापस अपने घर करहिया आ रहा था की कठबनवा के समीप स्थित पुलिया से उसकी बाइक टकरा गई और युवक सड़क पर गिर पड़ा बाइक सवार युवक के गिरते ही अज्ञात वाहन युवक को रौंदते हुए फरार हो गया उधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुध्धी भिजवाते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।