Loading

सुहेब खान/डाला

डाला। सोनभद्र लगातार बड़ रहे शीतलहरी के मद्देनजर पुरे जनपद में तैयारियां जोरों पर है तथा राहगीरों के लिए चौक, चौराहों गली नुक्कड़ आदि स्थानों पर उचित अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। ऐसे में स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने हेतु बड़े बड़े लकड़ी के बोटे गिरवा दिया गया है। राहगीरों ने बताया कि आज कई दिनों से यह लकड़ी का बोटा गिरा हुआ है लेकिन यह जल ही नहीं पा रहा है क्योंकि इतनी मोटे लकड़ी के साथ एक और लकड़ी होता तब तो यह जलता नगर पंचायत अपना कोरम पूरा कर रही हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़ी का एक बड़ा बोटा बलवीर टी स्टाल तथा एक लकड़ी मन्नु टी स्टाल के पास गिराया गया है। दुकानदार बताते हैं कि लकड़ी गिराने वाले से कई बार बोले है कि दो लकड़ी गिरा दीजिए जिससे यह जल सके लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारी नहीं सुने जिससे यह लकड़ी सही से जल नहीं पा रहा है जो राहगीर आते हैं अक्सर चाय की भट्टी के पास खड़े रहते हैं।वहीं अन्य एक स्थानीय ने बताया कि नगर पंचायत के नाम बड़े और दर्शन छोटे हैं।

लकड़ी गिरवा देने के बाद वह जल रहा है अथवा नहीं इसको कोई देखने तक नहीं आता हैं।मजबूरी में लोग आस पास से कुड़ा प्लास्टिक आदि डालकर इसे जलाने की असफल कोशिश भी करते हैं जिससे थोड़ी राहत मिल सके।