सोनभद्र-: करमा क्षेत्र के ककराही में श्रद्धा भक्ति के साथ मना हनुमान जयंती

 सोनभद्र-: करमा क्षेत्र के ककराही में श्रद्धा भक्ति के साथ मना हनुमान जयंती

 366 total views

अर्पित दुबे/ककराही

सोनभद्र। जनपद में बुद्धवार को हनुमान जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अंजनी नंदन पवन पुत्र हनुमान स्वामी का विधिविधान से पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव मनाया गया। कई जगह भक्तों द्वारा रामचरित मानस का पाठ किया गया तो तमाम जगह संगीतमय रामायण में गायकों ने अपने सुरीले स्वरों की रस धारा बहाई जिसका श्रोताओं ने पूरी रात आनंद लिया।
जिले के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर केकराही में भी हनुमान जयंती मनाई गई। इस अवसर पर दूर – दराज के संगीत कलाकारों ने दादरा, ठुमरी, भजन समेत तमाम रस भरी संगीत की तर्ज पर रामचरित मानस का गायन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद श्रोताओं ने पूरी रात रामायण का आनंद लिया। रामायण गायकों में विनोद धर दूबे, सत्य प्रकाश पाठक, सर्वेश कुमार मिश्र,दीपक पांडेय, राजेन्द्र दूबे शामिल रहे। रामायण की सुमिरनी जेहि सुमिरत सिधि होई,गणनायक करिवर बदन से सुरु हुई जो भोर होते ही भैरवी में बदल गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी विवेक कुमार मिश्रा( गणेश गुरू), कृष्ण मुरारी मिश्र, अभिषेक मिश्र, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडेय, पूर्व प्रधान राजू केशरी , ओम प्रकाश केशरी, विमल कुमार गुप्ता, रामचद्र प्रजापति ग्राम प्रधान, संगम सिंह, राजेश जायसवाल, प्रभाकांत मिश्र, श्याम नारायण विश्वकर्मा, अवधेश दत्त मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, आलोक पाण्डेय, अरुण मिश्र, जय प्रकाश वर्मा, माया पति उपाध्याय समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसी प्रकार रॉबर्ट्स गंज हनुमान मंदिर, शाहगंज हनुमान मंदिर, मदधुपुर, घोरावल, मारकुंडी, हाथीनाला रेनुकूट समेत तमाम जगह हनुमान जयंती मनाई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *