Loading

जयप्रकाश वर्मा-(करमा)

करमा/सोनभद्र। जनपद में 20 लाख के शराब के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्कर को स्वाट एसओजी टीम व कर्मा पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब ले जाकर सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाकर बेची जा रही है इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए स्वाट प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह कर्मा एसएचओ संतोष कुमार सिंह यस आई देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी यह टीम पगिया तिराहे पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु मौजूद थी। इस टीम को वजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के दो तस्कर डीसीएम में अवैध शराब लेकर मिर्जापुर से आ रहे हैं जो रावटसगंज होते हुए बिहार जा रहे हैं इस सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार सिंह एस एच ओ करमा थाने के बैरियर से दो व्यक्तियों को डीसीएम के साथ अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।

बता दूं कि गाडी मे कुल 275 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया जिसको छिपाने के लिए ट्रक में ऊपर में धान की भूसी से भरी बोरियां लदी थी पकड़े गए तस्कर का नाम प्रदीप पुत्र चंद्र सिंह निवासी बजाना कला थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा, मोहित पुत्र ब्रह्मानंद निवासी रिडाउ थाना खरखौदा जनपद हरियाणा है। कुल 275 पेटी अवैध शराब कुल 24 26. 4 लीटर बरामद किया गया जिसकी कीमत 20लाख है डीसीएम ट्रक को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है 20 लाख अवैध शराब का खुलासा करने वाली टीम स्वाट प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, एसएचओ करमा संतोष कुमार सिंह, एसआई देवेंद्र प्रताप सिंह,कास्टेबल जितेंद्र पांडेय, महेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, हरिकेश यादव, रितेश पटेल, जितेंद्र यादव, रितिक सिंह, दिलीप कश्यप थे।