अर्पित दुबे (कर्मा )
करमा। स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के करकी माइनर से चोरी हुए तीन जोड़ी पिलर फ़ार्मा सिलखोरा गांव से बरामद करते हुए दो अभियुक्तोंको जेल भेज दिया ।
प्रभारी निरीक्षक देवता नन्द सिंह ने बताया कि पिछले माह करकी माइनर से तीन जोड़ी पिलर फ़ार्मा गायब हो गया था जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 14/2021 धारा 379,411 आई पी सी पंजीकृत किया गया था । रविवार को सुबह 7:30 बजे मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त खुद्दी उर्फ सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम सजीवन तथा जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र श्याम लाल निवासी गण पांपी करकी माइनर थाना करमा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके बताए हुए स्थान गांव सिलखोरा से फार्मा बरामद किया गया । तथा दोनों अभियुक्तोंको न्यायालय भेज दिया गया । बरामद करने वाली पुलिस टीम मे एस आई रबिन्द्र प्रसाद हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव सत्येन्द्र कुमार तथा गिरिजेश राजपूत शामिल रहे।