Loading

करमा सोनभद्र (अर्पित दुबे )

सोनभद्र। स्थानीय थाना करमा से पांच अभियुक्तों का शांति भंग में चालान किया गया। जिसमे मोहम्मद असलम पुत्र पीर मोहम्मद , मुमताज पुत्र पीर मोहम्मद, समसुद्दीन पुत्र शरीफ, शरीफ पुत्र स्वर्गीय इब्राहिम निवासी गण ग्राम डीलाही थाना करमा तथा महेंद्र पुत्र पंचू निवासी ग्राम भरुआ थाना करमा को सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र रवाना किया गया।