Loading

अर्पित दुबे-(केकराही) सोनभद्र


करमा,सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड में स्थित करमा बाजार में मोती सिंह इंटर कालेज के पास मे आज शनिवार को अनस पैथोलॉजी का उद्घाटन प्रबन्ध निदेशक कसया डॉ0 प्रसन्न पटेल ने रिवन काट कर व नारियल फोड़ कर किया।सर्वप्रथम डॉ0अर्पित दुबे अनस संचालक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डॉ0 पटेल ने कहा कि अब अनस पैथोलॉजी पर उचित मूल्य पर बॉडी में हुए विकारों की जाँच आसानी से हो पायेगी।लोगों को अब जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला किसान युवा मोर्चा के बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा रहे मिश्रा ने कहा कि यह अनस पैथोलॉजी मशहूर पैथोलॉजी में से एक है।यहाँ की जाँच लोगों में विश्वनीयता बनाई हुई है।अब करमा वासियों को सहूलियत होगी आसानी से स्थानीय लोगों को उचित मूल्य पर सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मण्डन महामंत्री रविन्द्र बहादुर सिंह, आनन्द मिश्रा, संतोष जायसवाल,अनिल दुबे, धर्मेश आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।