सोनभद्र-: करें योग, रहें निरोग का लिया संकल्प

 सोनभद्र-: करें योग, रहें निरोग का लिया संकल्प

 97 total views

  • योग के लिए हर संभव मदद होगी: नरेंद्र
  • राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित एसबीए सभागार में प्रातःकालीन कक्षा में किया गया योग

सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र द्वारा रविवार को प्रातः कालीन सत्र 5:30 से 7:00 बजे के बीच सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार के नियमित योग कक्ष में सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक व पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक के संयुक्त अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करें योग, रहें निरोग का एक स्वर से संकल्प दोहराया गया।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए उनके जरिए हर संभव मदद दी जाएगी। सब इंस्पेक्टर शिवपूजन चौबे ने योग के माध्यम से अब तक बहुत से लोगों का गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक कर चुके हैं। आपका लगाव बार सभागार के योग प्रेमियों के प्रति बराबर लगा रहता है, नतीजन बहुमूल्य समय निकाल बार सभागार में अवश्य आते हैं। इस दौरान नि:शुल्क सभी को योग करा कर योग से होने वाले लाभ को विस्तृत तरीके से बतलाते भी हैं। आज भी उन्होंने बीमारी से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला किसान संगठन मंत्री मोहरदेव पांडेय, वरिष्ठ योग साधक चंद्रबहादुर सिंह, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, उमाकांत सिंह ,देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद नारायण सिंह, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजू सोनी ,बलवंत सिंह, माता प्रसाद विश्वकर्मा समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *