Loading

हर्षवर्धन केशरवानी/सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के पड़ोसी राज्य झारखंड के प्रख्यात आदिवासी सेनानी,अंग्रेजी साम्राज्य के चूले हिला देने वाले, शहीद क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के शहादत दिवस 9 जून 2022 को आकाशवाणी केंद्र ओबरा से शाम 6:05 बजे ग्राम जगत कार्यक्रम के अंतर्गत इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी से एंकर अख्तर अली द्वारा लिया गया साक्षात्कार प्रसारित होगा।