सोनभद्र-: कसयाकला में मानक के विपरीत परिस्थितियों में की जा रही आँगन बाड़ी केंद्र ढलाई को ग्रामीणों ने रोका

 सोनभद्र-: कसयाकला में मानक के विपरीत परिस्थितियों में की जा रही आँगन बाड़ी केंद्र ढलाई को ग्रामीणों ने रोका

 174 total views

जयप्रकाश वर्मा/करमा

करमा। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डेहरी के गाँव कसया कला में मानक तय के विपरीत परिस्थितियों में गिरी बालू ,गिट्टी से ढलाई किये जाने योजना पर ग्रामीणों ने काम रोकते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएस विभाग से कसया कला में की जा रही ढलाई को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरदा बालू से और सफेद रंग के चुने वाली गिट्टी से ठीकेदार ढलाई आँगन बाड़ी केंद्र का कराने जा रहा है, जो मानक तय के विपरीत है।

इस सम्बंध में जिलापंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल से वार्ता सेल फोन पर की तो उन्होंने ने कहा कि यदि ऐसा किया जा रहा है तो गलत काम किया जा रहा है।सामग्रियों का फ़ोटो व वीडियो भेजें संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।ग्रामीणों की मानें तो मानक तय के विपरीत पिलर लगाया गया है और उसमें पड़ी सरिया भी एक ,दो सूत की लगी है।मना करने पर जबरजस्ती ढाल दिया गया।यह बनी वील्डिंग कभी भी धारासाही हो सकती। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *