Loading

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कसया कला के पंचायत भवन का निर्माण विवादों में घिरे होने से अधर में लटका है। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बिना किसी स्वीकृति के कसया कला गांव के स्थान पर डेहरी गांव में प्रारंभ करा दिया गया, ग्रामीणों के विरोध पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उक्त निर्माण कार्य को एडीओ पंचायत को निर्देशित कर श्रमदान घोषित करने व तत्काल कसया कला में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया। परंतु ग्राम प्रधान व सचिव के मिली भगत से कसया कला में कार्य सुरु नहीं किया गया। उक्त निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीण के बीच पुनः विवादित स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों सुरेन्द्र सिंह, दीप प्रताप सिंह, जोखन सिंह, ने कहा कि
शासन के गाइड लाइन के अनुसार जिस गांव के नाम पर ग्राम पंचायत है। उसी गांव में पंचायत भवन बनाया जाना है। ग्राम पंचायत कसया कला का पंचायत भवन कसया कला में ही बनाया जाना है। पंचायत भवन बनाने के लिए प्रस्ताव भी कसया कला के नाम पर ही पास हुआ है, लेकिन प्रधान द्वारा पंचायत भवन को मनमाने तरीके से डेहरी गांव में सुरु करा दिया गया था। जिसे संबधित विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है। माह फरवरी से ही कार्य बन्द है,परन्तु डीपीआरओ साहब के निर्देश के बाद भी कसया कला में अभी तक निर्माण कार्य सुरु नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश एवं असंतोष उभरने लगा है। ग्राम पंचायत सदस्यों व कसया कला गांव के ग्रामीणों ने नव निर्वाचित प्रधान व सचिव से नियमानुसार कसया कला में अविलंब कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है। एवं चेतावनी दी है कि यदि एक माह के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।